SBI PO notification 2025: भारत का सबसे बड़ा सरकारी बैंक SBI ने SBI PO 2025 की वैकेंसी जारी की।

एसबीआई ने 543 पदों के लिए प्रोबेशनरी ऑफिसर नोटिफिकेशन जारी किया. एसबीआई उन लोगों के लिए सुनहरा अवसर लेकर आया है जो देश के सबसे बड़े बैंक में अपना करियर बनाना चाहते हैं। ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 24 जून से शुरू होती है और 14 जुलाई 2025 तक जारी रहती है।

आवेदक एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर एसबीआई पीओ 2025 की वैकेंसी के लिए आवेदन कर सकते हैं। सम्पूर्ण जानकारी के लिए यहाँ देखें SBI PO 2025 का नोटिफिकेशन.https://indianewupdates.online/wp-content/uploads/2025/06/SBI-PO-2025-Notification-PDF-1.pdf

एसबीआई में प्रोबेशनरी ऑफिसर बनाने के लिए एसबीआई 3 चरणों में परीक्षा का आयोजन करता है, सबसे पहले प्रीलिम्स परीक्षा होती है। प्रारंभिक परीक्षा 100 अंक की होती है जिसमें 3 विषय होते हैं: अंग्रेजी, गणित और योग्यता। उसके बाद मुख्य परीक्षा जिसमें 4 विषय होते हैं – तर्कशक्ति, डेटा विश्लेषण, सामान्य जागरूकता, अंग्रेजी जो कुल 200 अंक का पेपर है, समय इसमें 3 घंटे का होता है। अंतिम चरण में सायकोमैट्रिक टेस्ट, समूह व्यायाम और इंटरव्यू होता है।

SBI PO भर्ती 2025 में कुल रिक्तियां :

श्रेणीपद संख्या
UR203
SC80
ST73
OBC135
EWS50
कुल541+ 2(PwBD

SBI PO भर्ती 2025 हेतु आवेदन शुल्क:

UR/OBC/EWS750 Rupee
SC/ST/PwBDno fee

Post Comment